68 संक्रमितों को कराया गया क्वारंटाइन

सीओ जलालाबाद व डिप्टी सीएमओ समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित निकले। इसके अलावा ओसीएफ के 12 व बीएसए कार्यालय के तीन कर्मचारी भी संक्रमित निकले की वजह से क्वारंटाइन कराए गए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 06:09 AM (IST)
68 संक्रमितों को कराया गया क्वारंटाइन
68 संक्रमितों को कराया गया क्वारंटाइन

जेएनएन, शाहजहांपुर : सीओ जलालाबाद व डिप्टी सीएमओ समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित निकले। इसके अलावा ओसीएफ के 12 व बीएसए कार्यालय के तीन कर्मचारी भी संक्रमित निकले की वजह से क्वारंटाइन कराए गए है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 659 पहुंच गई है। जबकि 308 स्वस्थ्य होकर घर चले गए है। सीओ ने 23 जुलाई को अपनी भी जांच कराई थी। शनिवार शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। ददरौल में तैनात एक स्टाफ नर्स भी पॉजिटिव निकले है। शनिवार शाम जिला कारागार में भी बंदी रक्षक समेत तीन कोरोना पॉजिटिव निकले। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया बंदी को जेल में ही अलग क्वारंटाइन करा दिया जाएगा। बंदी रक्षक समेत दो कर्मचारियों को एलवन सेंटर भेजा जाएगा।

संस पुवायां : नगर के मुहल्लागढ़ी में एक ही परिवार के बुजुर्ग दंपति, उनकी बहू तथा 23 वर्षीय पोती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मुहल्ला कसभरा में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। गांव सतवां बुजुर्ग निवासी तीन युवक तथा एक अन्य युवक गांव नरायनपुर में कोरोना पॉजिटिव निकले।

संसू, बंडा : क्षेत्र के गांव मुड़िया छावन निवासी एक युवक की 20 जुलाई को कोरोना की जांच कराई थी। चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनोज मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को एलवन सेंटर भेज दिया गया।

संसू, खुटार : क्षेत्र के नारायनपुर निवासी कपड़ा व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। व्यापारी का बेटा पहले से ही क्वारंटाइन चल रहा है। मलिका गांव के हरिद्वार से लौटे दो युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी