एसीएमओ समेत 270 निकले कोरोना संक्रमित

जेएनएन शाहजहांपुर कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार में सीएमओ के बाद एसीएमओ भी संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 01:37 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 01:37 AM (IST)
एसीएमओ समेत 270 निकले कोरोना संक्रमित
एसीएमओ समेत 270 निकले कोरोना संक्रमित

जेएनएन, शाहजहांपुर : कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार में सीएमओ के बाद एसीएमओ भी संक्रमित हो गए है। बुधवार को चौबीस घंटे में जिले में 270 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली। जिसमे सात अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। चार संक्रमित अस्पताल में भर्ती है। जिले में एक हजार के करीब संक्रमितों की संख्या इस बार पहुंच चुकी है।

जिले में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा पाश कालोनियों में बढ़ रहा है। मंगलवार को डीएम कंपाउंड में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके स्वजन की कोरोना जांच की। जिसमे सात लोगों की रिपोर्ट पाजटिव आई है। इसी तरह पांच लोगों की जैतीपुर में रिपोर्ट पाजटिव निकली। निगोही चीनी मिल में कार्यरत दस लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मीरानपुर कटरा थाने में तैनात दो सिपाही, शहर के दुर्गा इंकलेव में महिला, सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र कांट पर महिला स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट पाजटिव आने पर होम क्वारंटाइन करा दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरौल पर भी दो लोग संक्रमित होने पर होम क्वारंटाइन हो गए है। संक्रमण नहीं बढ़ने दे रहा जांच की रफ्तार

सीएमओ डा. एसपी गौतम समेत जिले में 45 स्वास्थ्यकर्मी अब तक संक्रमित हो चुके है। जिसमे राजकीय मेडिकल कालेज के डाक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। सभी संक्रमित होम क्वारंटाइन चल रहे है। ऐसे में वैक्सीनेशन व कोरोना की जांच की रफ्तार भी उम्मीद के अनुसार तेजी नहीं पकड़ पा रही है। ज्यादातर टीमों को संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच के लिए लगाया गया है। फोन कर वैक्सीनेशन के लिए बुलाएं

डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को एसपी इंटर कालेज, चेतराम जूनियर हाई स्कूल समेत कई शिक्षण संस्थाओं में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया। एसपी कालेज में लक्ष्य के सापेक्षय कम संख्या में वैक्सीनेशन होने पर नाराजगी जताई। कहा 15 से 18 साल के बीच के सभी छात्रों को टीका लगाए। उन्होंने कहा कि सभी को फोन कर बुलाया जाए। इसी तरह अन्य शिक्षण संस्थाओं का भी निरीक्षण कर उन्होंने वैक्सीनेशन में गति लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कोटेदार, ग्राम प्रधान भी अपनी सक्रियता दिखाए। ताकि तल्द से जल्द जिले में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हो सके।

chat bot
आपका साथी