444 तालाबों में 268 को मिला नया जीवन

तालाबों के पुनरोद्धार के लिए दैनिक जागरण की ओर से चलाया गए अभियान को प्रशासन ने गंभीरता से लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 06:28 AM (IST)
444 तालाबों में 268 को मिला नया जीवन
444 तालाबों में 268 को मिला नया जीवन

जेएनएन, शाहजहांपुर : तालाबों के पुनरोद्धार के लिए दैनिक जागरण की ओर से चलाया गए अभियान को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। जागरण की ओर से तलाश किए गए तालाबों समेत प्रशासन ने 444 तालाबों को सुंदरीकरण के लिए चुना। इनमें 268 को नया जीवन दे दिया गया है। हालांकि पौधरोपण समेत सुंदरीकरण का कुछ कार्य बाकी है। लेकिन बारिश के दौरान तालाबों में भरे पानी को देखकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

दैनिक जागरण ने आओ भरे तालाब, आओ गढ़ तालाब, आओ ढूंढे तालाब अभियान चलाकर जनपद के प्रमुख तालाबों के पुनरोद्धार की मुहिम शुरू की थी। प्रशासन ने सभी तालाबों को सूची बद्ध किया। सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर ने

मनरेगा से खुदाई कराकर सुंदरीकरण कराया। बारिश के बाद इन तालाबों में पानी भर गया है।

--------------------

तालाबों के सुंदरीकरण को ब्लाकवार टीम लगी है। बारिश के कारण काम प्रभावित हुआ है। लेकिन 268 तालाबों में काफी कार्य करा लिया गया। इन तालाबों के किनारे पौधरोपण शेष है।

-------------------- इंसेट पुनरोद्धार तालाबों का ब्लाकवार ब्योरा ----------------------------- ब्लाकवार सुंदरीकरण को चयनित तालाब

विकास खंड : चयनित - सुंदरीकरण

बंडा : 43 - 16

भावलखेड़ा : 38 - 25

ददरौल : 20 - 14

जैतीपुर : 42 - 32

जलालाबाद : 43 - 19

कलान : 10 - 6

कांट : 29 - 14

खुटागंज : 31 - 16

खुटार : 21 - 9

मदनापुर : 27 - 23

मिर्जापुर : 13 - 02

निगोही : 30 - 25

पुवायां : 22 - 11

सिधौली : 20 - 14

तिलहर : 55 - 42----------------------------------

कुल योग : 444 - 268

chat bot
आपका साथी