पालीथीन पर प्रशासन सख्त, बड़ी मात्रा में कैरीबैग जब्त

शाहजहांपुर : प्रशासन ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन सिटी मजिस्ट्रेट ने अभियान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 11:32 PM (IST)
पालीथीन पर प्रशासन सख्त, बड़ी मात्रा में कैरीबैग जब्त
पालीथीन पर प्रशासन सख्त, बड़ी मात्रा में कैरीबैग जब्त

शाहजहांपुर : प्रशासन ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन सिटी मजिस्ट्रेट ने अभियान चलाकर बहादुर गंज से बड़ी मात्रा में कैरीबैग जब्त किए। फुटपाथ पर रखा सामान भी उठवा लिया। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

सिटी मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे ने सीओ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के साथ सदर बाजार से बहादुरगंज होते हुए घंटाघर तक पॉलीथिन तथा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बहादुर गंज चौराहे के पास लकी पै¨कग मैटिरियल की दुकान से बड़ी मात्रा में कैरीबैग जब्त कर लिए गए। अभियान के दौरान फुटपाथ पर रखा विविध तरह का सामान भी उठाकर नगर पालिका की गाड़ी में भरवाया गया। इससे पूर्व पालिका प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग की अपेक्षा करते हुए फुटपाथ को खाली करने तथा पॉलीथिन का प्रयोग न करने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी