15 केंद्र प्रभारी मंडी के बजाय गांव में खरीदेंगे गेहूं

गेहूं खरीद कम होने पर जिलाधिकारी ने 15 केंद्र मंडी से हटाकर गांव में शिफ्ट कर दिए है। प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे गांव में खरीद करे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 11:53 PM (IST)
15 केंद्र प्रभारी मंडी के बजाय गांव में खरीदेंगे गेहूं
15 केंद्र प्रभारी मंडी के बजाय गांव में खरीदेंगे गेहूं

जेएनएन, शाहजहांपुर : गेहूं खरीद कम होने पर जिलाधिकारी ने 15 केंद्र मंडी से हटाकर गांव में शिफ्ट कर दिए है। प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे गांव में खरीद करे। जनपद में 178 क्रय केंद्र संचालित है। इनमें तीन कृषक उत्पादक संगठन तथा शेष एजेंसियों के खरीद केंद्र हैं। अब तक 1.56 लाख क्विटल गेहूं की खरीद हुई है। इससे डीएम ने समीक्षा में असंतुष्टि जताई है।

इन केंद्रो को हटाया गया

- विपणन शाखा का रोजा मंडी प्रथम गांव इटोरिया भावलखेड़ा

- विपणन शाखा रोजा मंडी द्वितीय गौहावर जैतीपुर

- पीसीयू सेहरामऊ दक्षिणी नौसिया भावलखेड़ा

- पीसीएफ रोजा मंडी बांसखेडा बांसखेडा़

- विपणन शाखा तिलहर मंडी द्वितीय रटा, निगोही

- पीसीएफ तिलहर मंडी समधाना

- पीसीएफ तिलहर रटा, बरखेड़ा जयापाल

- एसएफएसी तिलहर मंडी, अवां

- विपणन शाखा पुवायां मंडी द्वितीय, बंद्रीपुर हदीरा,

- एसएफसी पुवायां मंडी, कमलिया

- पीसीयू, पुवायां मंडी, समुलिया

- पीसीयू, पुवायां मंडी, बसंतापुर

- पीसीयू, अल्हागंज, लालपुर इमलिया, जलालाबाद

- यूपीएसएस बंडा मंडी, बंडी गांब ब्लाक बंडा

दो माह में दो एफआइआर, चार कार्मिक निलंबित

शाहजहांपुर : गेहूं खरीद में प्रदेश में अव्वल रहने वाले शाहजहांपुर में धांधली अभी नंबर एक पर रही है। इस वर्ष भी केंद्र प्रभारियों ने अनियमितताओं का रिकॉर्ड तोड़ दिया। खरीद से ज्यादा की डिलीवरी में यूपीएसएस के केंद्र प्रभारी समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। चार कर्मचारी निलंबित हुए। दो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई।

फैक्ट फाइल

- 273000 मीट्रिक टन खरीद का है लक्ष्य

- 156737 मीट्रिक टन हुई थी खरीद

- 194492 मीट्रिक टन गत वर्ष हुई थी खरीद

वर्जन:::

गेहूं खरीद लक्ष्य पूर्ति के लिए 15 क्रय केंद्रों को मंडी से हटाया गया है। 57 फीसद खरीद हो चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा गेहूं खरीद लक्ष्य होने से जिम्मेदारी बडी है। इसलिए किसानों से घरों से गेहूं खरीद का भी अभियान शुरू किया गया है।

-कुमार कमलेश पांडेय, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी

chat bot
आपका साथी