कॉमर्स विभाग के मुमुक्ष जर्नल का विमोचन

शाहजहांपुर : एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा वर्ष 2016 के मुमुक्ष जर्नल का प्रकाशन और विमोचन कराय

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 10:49 PM (IST)
कॉमर्स विभाग के मुमुक्ष जर्नल का विमोचन

शाहजहांपुर : एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा वर्ष 2016 के मुमुक्ष जर्नल का प्रकाशन और विमोचन कराया गया। जर्नल का संपादन प्राचार्य डॉ. अवनीश मिश्रा और कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया है।

जर्नल का विमोचन मुख्य अतिथि जयपुर विश्वविद्यालय राजस्थान के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर एसपी जालान, विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर आरएस ¨सह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके मिश्रा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल, शिक्षा संकाय के डॉ. प्रभात शुक्ला, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके बरनवाल और जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने किया। इस दौरान डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि जर्नल मे कुल 60 शोधपत्र प्रकाशित किये गये हैं जिनमे से 42 अंग्रेजी भाषा में और 18 ¨हदी भाषा में हैं। जर्नल अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है इसमें सउदी अरब और भूटान के विद्वानों के शोधपत्र भी छपे हैं। विमोचन के पश्चात जर्नल पर वंदना अग्रवाल ने सभी अतिथियों के ऑटोग्राफ लिए। विमोचन समारोह में जयपुर से अंग्रेजी विभाग की प्रवक्ता डॉ. संतोषी शर्मा के अतिरिक्त एसएस कॉलेज और एसएस लॉ कॉलेज के शिक्षक गण और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी