व्यापारी ने थाने में दीं गालियां

शाहजहांपुर : इसे खाकी का खत्म होता इकबाल कह सकते हैं ..। एक व्यापारी ने बेटे से हुए मामूली विवाद को

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 11:34 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 11:34 AM (IST)
व्यापारी ने थाने में दीं गालियां

शाहजहांपुर : इसे खाकी का खत्म होता इकबाल कह सकते हैं ..। एक व्यापारी ने बेटे से हुए मामूली विवाद को सुलझाने के बजाय दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी देने घर जा पहुंचा। उसी वक्त एसओ छानबीन को पहुंचे तो गाली-गलौच होते देख आरोपी व्यापारी को पकड़कर थाने लाये। व्यापारी थाने में मर्यादा की हदें पार करते हुए गालियां देने लगा तो एसओ ने खुद कानून का सहारा लिया। वादी वनकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से वह सलाखों में जा पहुंचा।

खुटार कस्बा निवासी राजेश के पुत्र का किसी बात को लेकर इंदिरा नगर कॉलोनी के विजय से विवाद हो गया। विजय गुप्ता ने थाने में तहरीर दे दी। घटना क्रम की जानकारी हुई तो राजेश देर रात विजय के घर जा पहुंचे। तहरीर देने के लिए विजय गुप्ता से झगड़ने लगे। राजेश ने विजय को जान से मारने की धमकी दी। संयोगवश उसी वक्त खुटार थाने के एसओ जा धमके। विवाद होते देख राजेश से पूछताछ की तो विजय ने असलियत बता दी। पुलिस राजेश को पकड़कर थाने ले आई। आरोप है राजेश ने थाने में पुलिसकर्मियों के सामने गालियां देनी शुरू कर दी, जिसे बाहरी लोग भी सुनते रहे। एसओ इफ्तखार अहमद खुद वादी बनकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित विजय गुप्ता ने अलग से जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी। दोनों ही केस की धाराओं में पुलिस ने राजेश का चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी