रसोइयों का बीएसए दफ्तर में प्रदर्शन

शाहजहांपुर : आठ माह का लंबित मानदेय न मिलने से खिन्न सैकड़ों रसोइयों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 11:16 PM (IST)
रसोइयों का बीएसए दफ्तर में प्रदर्शन

शाहजहांपुर : आठ माह का लंबित मानदेय न मिलने से खिन्न सैकड़ों रसोइयों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पुरखलूस के साथ अपनी आवाज उठाई। चार-पांच घंटे हाईवोल्टेज ड्रामा चलने के बाद हमेशा की तरह कोरा आश्वासन देकर मामला निबटा दिया गया। तमाम रसोईया प्राथमिक विद्यालय रसोईया वेलफेयर ऐसोसिएशन प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्म कुमार ¨सह के नेतृत्व में एकत्र हुए थे।

बता दें कि जिला के नौ हजार रसोइयों का विगत सत्र के एक माह तथा वर्तमान सत्र के सात माह का मानदेय लंबित है। जिसके चलते रसोइयों के घरों के चूल्हे ठंडें पड़ने लगे। क्योंकि इसमें अधिकांशत: रसोइया विधवा, असहाय व तलाकशुदा महिलाएं होती हैं। इस संबंध में एसोसिएशन ने कई मर्तबा प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्म ¨सह एवं प्रांतीय सचिव जगमोहन शुक्ल के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन हर बार महज कोरा आश्वासन देकर टरका दिया गया। संगठन का यह दुर्भाग्य रहा कि हर बार अवकाश का दिन चुना गया और उस दिन बेसिक अधिकारी आउट ऑफ सिटी होने की वजह से बाहर ही थे। कारण, रसोइया स्कूल अवकाश के दिन ही प्रदर्शन कर सकते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। परिषदीय स्कूल तो खुले थे, किंतु बीएसए ऑफिस में बसंत पंचमी पर्व का अवकाश होने से बीएसए आउट ऑफ सिटी बताये गए।

दूर-दराज ग्रामीण इलाकों से सर्दी में ही सुबह से सैकड़ों रसोइयों ने बीएसए दफ्तर पहुंच गए। दोपहर तक 12 बजे तक रसोइयों का किसी ने हाल नहीं पूंछा। जब रसोइया हंगामा करने लगे तो खुफिया विभाग ने कलेक्ट्रेट में खबर की तो सिटी मजिस्ट्रेट ने बीएसए दफ्तर आकर प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्म ¨सह व जगमोहन शुक्ल से सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कहा कि, बकाया मानदेय का भुगतान एक सप्ताह में किया जाए, रसोइयों को परेशान करने वाले प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई हो, अकारण विद्यालय न रोका जाए, लाइटर, गैस रेगुलेटर उपलब्ध कराए जाएं, रसोइयों को प्रशिक्षण मिले, मानदेय खातों में भेजा जाए। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में संजू तिवारी, ओमवती, सायरा बानो, निर्मला, कलावती, नीलमणि शर्मा, उमेश, सुशील, बच्चन खां, ताहिरा बानो, चंदा बेगम, शमीम, मशकूर, लक्ष्मी देवी, गौरी, सुमन, रेशमा, ललिता देवी, सीमा शुक्ला, रंजना देवी सहित 500 रसोईयां उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी