नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी

शाहजहांपुर : रोजा क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में नकब लगा दी। चोर नकदी समेत लाखो रुपये का जेवर चुर

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 11:25 PM (IST)
नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी

शाहजहांपुर : रोजा क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में नकब लगा दी। चोर नकदी समेत लाखो रुपये का जेवर चुराकर ले गए। चोर एक बक्शा खेत में छोड़ गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरी की घटना से गांव में दहशत व्याप्त है।

रोजा थाना क्षेत्र के गांव कुतुआपुर निवासी वासिद व उसका भाई ताहिर एक ही मकान में रहते है। दोनों भाई परिवार के साथ शनिवार की रात में मकान की छत पर सो रहे थे। चोरों ने मकान के पिछले हिस्से की दीवार में नकब लगा दी। चोर नकब वाले स्थान से मकान में घुस गए। चोरों ने एक बड़े बक्से का ताला तोड़ दिया और एक बक्सा उठाकर ले गए। दोनों भाइयों का परिवार रविवार की सुबह छह सोकर उठा और छत से नीचे आए। दोनों भाइयों की पत्नियों ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ था और दीवार में एक स्थान पर ईटें निकली हुई थी। दोनों महिलाओं ने शोर मचाया कि घर में चोरी हो गई है। वसिद ने चोरी की सूचना थाने पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया। दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि चोर दोनों के घर से 62 हजार रुपये, चेन, कुंडल, मंगल सूत्र, मटरमाला, चांदी की पायल आदि जेवर चुराकर ले गए। पुलिस को एक बक्सा खेत में मिला है। उसका ताला टूटा हुआ था। चोरी की तहरीर थाने पर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी