जिला अस्पताल में 15 लोगों ने किया रक्तदान

शाहजहांपुर : जिला अस्पताल में लायंस क्लब श्रेष्ठ संस्था ने मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। श

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 07:05 PM (IST)
जिला अस्पताल में 15 लोगों ने किया रक्तदान

शाहजहांपुर : जिला अस्पताल में लायंस क्लब श्रेष्ठ संस्था ने मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सीएमएस डॉ. केशव स्वामी ने शिविर का उद्घाटन किया।

रक्तदान शिविर में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए लायंस क्लब की अध्यक्ष डॉ. नमिता सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। शिविर में जुटाए गए रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है। उन्होंने बताया कि रक्त किसी प्रयोगशाला में तैयार नहीं किया जा सकता है। हमें गरीबों, लावारिश, जरूरतमंदों की जान बचाने को रक्तदान करना चाहिए। डॉ. अमित सिंह ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्तदान से किसी तरह की बीमारी या फिर कमजोरी नहीं होती है। इससे पूर्व रक्तदान शिविर के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में लायंस क्लब श्रेष्ठ संस्था से जुड़े लोग जा पहुंचे थे। पूर्वाहन 11 बजे शिविर का शुभारंभ होने के बाद आनंद दीप, अनिल मेहरोत्रा, राजेंद्र शर्मा, सोनल शर्मा, शुभा शर्मा, श्रुति शर्मा, अजय शर्मा, डॉ. गौरव कौशल, सौरभ कौशल, रचित, सचिन दीक्षित, अर्पित मिश्रा ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में छाया मेहरोत्रा, सुनील मेहरोत्रा, संजय कपूर, डॉ. रजत अग्रवाल, डॉ. टीना अग्रवाल, एवं ब्लड बैंक के डॉ. शबाहत हुसैन, मुसाहिब अली, राजेश वर्मा, सतेंद्र, छाया सक्सेना ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी