कार सवारों ने युवक पर दागी गोलियां, बालबाल बचा युवक

शाहजहांपुर : आरसी मिशन क्षेत्र में कार सवारों ने एक युवक पर गोलियां चला दीं। फायरिंग से मौके पर अ

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 06:37 PM (IST)
कार सवारों ने युवक पर दागी गोलियां, बालबाल बचा युवक

शाहजहांपुर : आरसी मिशन क्षेत्र में कार सवारों ने एक युवक पर गोलियां चला दीं। फायरिंग से मौके पर अफरातफरा मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल से कारतूस के दो खोखे बरामद किए हैं।

रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र के मुहल्ला फतेहपुर रेती निवासी प्रदीप तिवारी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र निखिल सोमवार रात करीब 10 बजे दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान मुहल्ले का एक युवक अपने साथियों के साथ कार से आया। कार में सवार लोगों ने उसके पुत्र को रोक लिया और गाली देने लगे। विरोध करने पर कार में सवार लोगों ने उसके पुत्र की तमंचे की बट से पिटाई शुरू कर दी। उसका पुत्र अपनी जान बचाकर भागा तो हमलावरों ने उसके पुत्र को जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन डरे-सहमे लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। फायरिंग की भनक लगते ही इलाकाई पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने मौके पर कारतूस के दो खोखे बरामद किए हैं। उसने बताया कि फायर करने वालों में एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। उसका क्षेत्र में आतंक है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके घरों पर दबिश दी। लेकिन कोई आरोपी नहीं मिला। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी