रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर यात्रा को मारामारी

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : होली के मद्देनजर गुरुवार को रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टेशन पर यात्र

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 11:39 PM (IST)
रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर यात्रा को मारामारी

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : होली के मद्देनजर गुरुवार को रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टेशन पर यात्रा को लेकर मारामारी दिखी। होली पर गंतव्य को जाने के लिए लोग ट्रेनों, बसों और अन्य सवारी वाहनों में सीट पाने को जद्दोजहद करते दिखे। यात्रियों में अपने गंतव्य को पहुंचने के लिए भारी होड़ देखने को मिली। रोडवेज द्वारा त्योहार के लिए तमाम बसें चलवाई हैं, फिर भी इंतजाम नाकाफी रहे। वहीं ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण लोगों को यात्रा में काफी दिक्कतें हुई।

होली के त्योहार पर गुरुवार से सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। काम करने वाले दूर दराज के लोग व ग्रामीण क्षेत्रों को अपने घर जाने के लिए सुबह से ही बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। बस स्टेशन पर शादी के बाद होली के अवसर पर मायके जा रही नव विवाहिताओं की भीड़ भी देखने को मिली। एक के बाद एक बस के आते ही लोग उसमें चढ़ने के लिए भाग खड़े हो रहे थे। यही हाल स्टेशन परिसर का भी रहा। लांग रूट की ट्रेनों में पहले से ही काफी भीड़ थी। लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही थी। फिर भी घर पहुंचकर अपनों के साथ त्योहार मनाने के लिए लोगों में होड़ रही। कई बार तो जल्दी सीट घेरने के चक्कर में यात्रियों में धक्कामुक्की तक हो गई। मारपीट की नौबत भी तमाम बार आई। हालांकि रोडवेज प्रशासन ने त्यौहार को देखते हुए तमाम नई बसें चलवा दी हैं, फिर भीड़ को देखते हुए इंतजाम ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुए।

chat bot
आपका साथी