कांशीराम कालोनी में हुड़दंगियों को पुलिस ने दौड़ाया

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : कोतवाली पुलिस ने होली के मद्देनजर कांशीराम कालोनी और आवास विकास कालोनी

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 10:40 PM (IST)
कांशीराम कालोनी में हुड़दंगियों को पुलिस ने दौड़ाया

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : कोतवाली पुलिस ने होली के मद्देनजर कांशीराम कालोनी और आवास विकास कालोनी बरेली मोड़ में चेकिंग की। इस दौरान कांशीराम कालोनी में कुछ अराजक तत्वों का जमावड़ा मिलने पर पुलिस ने लाठी-फटकार कर उन्हें वहां से भगाया। एहतियात के तौर पर वहां फोर्स तैनात कर दिया गया है। वहीं अजीजगंज में पुलिस ने शराब माफिया पर नकेल कसी। यहां शराब बनाते कई लोगों को खदेड़ा गया। मौके से करीब दो सौ लीटर लहन नष्ट किया गया।

कांशीराम कालोनी में इन दिनों हुई सिलसिलेवार वारदातों के क्रम में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। मंगलवार को अजीजगंज चौकी प्रभारी शाहिद अली के नेतृत्व में फोर्स ने कांशीराम कालोनी में सबसे पहले होली जलने वाले स्थानों की चेकिंग की। यहां लोगों पूछताछ भी की। लोगों की शिकायत पर क्वार्टरों में छापे मारे। पीपल वाले मंदिर के चौराहे पर पुलिस को कुछ हुड़दंगियों की टोली मिल गई। पुलिस ने लाठी भांज कर इन्हें वहां से भगाया और दोबारा दिखाई देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस की सख्ती से उपद्रवी वहां से भाग निकले। इसके बाद आवास विकास कालोनी के लोगों से होली को सौहार्द पूर्वक मनाए जाने की अपील की। चौकी प्रभारी ने घटना की सूचना तत्काल मुहैय्या कराए जाने का आह्वान भी किया। इसके बाद पुलिस ने मुहल्ला अजीजगंज में कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना पर कई मकानों को खंगाला। पुलिस की पहुंचने से पहले ही कई शराब माफिया भाग निकले। यहां तीन मकानों से करीब दो सौ लीटर लहन बरामद हुआ। इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी