14 दिन में कैसे होगी 11 लाख क्विटल गेहूं खरीद

दो माह के भीतर लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 60 फीसद गेहूं खरीद से जिलाधिकारी ने खरीद एजेंसी प्रबंधकों की क्लास ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 12:11 AM (IST)
14 दिन में कैसे होगी 11 लाख क्विटल गेहूं खरीद
14 दिन में कैसे होगी 11 लाख क्विटल गेहूं खरीद

जेएनएन, शाहजहांपुर : दो माह के भीतर लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 60 फीसद गेहूं खरीद से जिलाधिकारी ने खरीद एजेंसी प्रबंधकों की क्लास ली। उन्होंने जिला गेहूं खरीद अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को किसानों के घरों से गेहूं खरीद को प्रेरित कर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। डीएम ने एजेंसी वार खरीद की समीक्षा की।

मंगलवार को गेहूं खरीद समीक्षा में गत वर्ष के सापेक्ष 3.20 लाख क्विंटल कम गेहूं खरीद पर भी डीएम ने नाराजगी जताई। कहा कि गत वर्ष 15जून तक 19.40 लाख क्विंटल गेहूं खरीद थी। इस वर्ष खरीद में पीछे क्यों। जिला खाद्य विपणन अधिकारी कुमार कमलेश पांडेय ने लॉकडाउन का कारण बताया। इस पर डीएम 15 दिन के अतिरिक्त समय में 27.30 लाख क्विंटल के लक्ष्य को पूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता डा. गणेश गुप्ता समेत एसएफसी, आरएफसी, पीसीएफ, पीसीयू, कर्मचारी कल्याण निगम आदि मौजूद थे।

जनपद के गेहूं उत्पादन व खरीद पर एक नजर

22 हजार हेक्टेयर बढ़ा रकबा : खाद्यान्न उत्पादन में अग्रणी शाहजहांपुर में गत वर्ष 2.51 लाख हेक्टेयर गेहूं का रकबा था। इस वर्ष 2.73 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती हुई। करीब 22 हजार हेक्टेयर अधिक गेहूं की खेती से पैदावार में भी इजाफा हुआ है।

10 लाख क्विंटल अधिक गेहूं की पैदावार : जनपद में गेहूं की औसत उपज दर करीब 42 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। गत वर्ष करीब 105 लाख क्विटल गेहूं की पैदावार हुई थी। इस वर्ष 115 लाख क्विटल का अनुमान जताया गया है।

गत वर्ष के 3.20 लाख क्विटल खरीद कम : गेहूं खरीद में भी शाहजहांपुर दशकों से अव्वल रहा है। गत वर्ष 15 जून तक 19.40 लाख क्विटल गेहूं खरीद हुई थी। इस वर्ष 27.30 लाख क्विटल खरीद लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 16.20 लाख क्विटल की खरीद हुई। हालांकि खरीद लक्ष्य पूर्ति के लिए 15 दिन का समय बढ़ा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी