समर कैंप में बच्चों ने दिखाया हुनर

By Edited By: Publish:Fri, 17 May 2013 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2013 09:26 PM (IST)
समर कैंप में बच्चों ने दिखाया हुनर

शाहजहांपुर : श्रीशंकर मुमुक्षु विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने सृजनात्मक क्षमता के विकास के लिए क्रिएटिव स्किल डेवलपमेंट वीक के चौथे दिन जमकर मस्ती की।

प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा के संरक्षण में मनाए जा रहे इस साप्ताहिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नृत्य, क्लेवर्क, पेपर क्राफ्ट, एरोबिक्स, मेहंदी, मलखंब, योग, स्वीमिंग, कैलीग्राफी स्पोकन इंग्लिश, जूट वर्क तथा ताइक्वांडों आदि का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। बच्चों ने गरिमा शर्मा तथा आभा मिश्रा के नेतृत्व में एरोबिक्स एवं ताइक्वांडों, शिल्पी सक्सेना तथा कायनात अख्तर के निर्देशन में सलाद डेकोरेशन, अनूप गुप्ता के निर्देशन में नृत्य, आदित्य गुप्त तथा आशुतोष के नेतृत्व में पेपर क्राफ्ट वर्क तथा पल्लवी खन्ना के निर्देशन में क्ले से मूर्ति बनाने की बारीकियां सीखीं। कक्षा प्लेग्रुप, नर्सरी एवं केजी के बच्चों ने स्वीमिंग का आनंद लिया वहीं कक्षा 1 के बच्चों ने योग के माध्यम से एकाग्रता का अभ्यास किया। आज के आयोजन में एकता सक्सेना, सविता मिश्रा, पीयूष राठौर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी