ओसीएफ ने मनाया आयुध निर्माण संगठन का स्थापना दिवस

By Edited By: Publish:Tue, 19 Mar 2013 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2013 01:07 AM (IST)
ओसीएफ ने मनाया आयुध निर्माण संगठन का स्थापना दिवस

शाहजहांपुर : आयुध वस्त्र निर्माणी ने अपने आयुध निर्माण संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर संगठन के इतिहास को याद किया गया।

महाप्रबंधक अमिताभ रॉयचौधुरी ने प्रशासनिक भवन के सामने लॉन में आयुध निर्माणी संगठन का ध्वज फहराने के बाद कहा कि पिछले 212 वर्षो में हमारे संगठन का व्यापक विस्तार हुआ है। भारतीय सेना के तीनों अंगों एवं अ‌र्द्धसैनिक बलों को अस्त्र, शस्त्र और वस्त्र उपलब्ध कराने में हम सक्षम हुए हैं। रक्षा उत्पादन क्षेत्र में अनवरत अनुसंधान और विकास कार्यो के माध्यम से हम बहुत से मामलों में स्वदेशी और आत्मनिर्भर भी हुए हैं।

अपर महाप्रबंधक एसके सिन्हा ने महानिदेशक एवं अध्यक्ष, आयुध निर्माण बोर्ड एचसी चौधरी का संदेश पढ़कर सुनाया। महाप्रबंधक अमिताभ रॉयचौधुरी ने रक्षा उत्पादन में विशेष योगदान के लिए विभिन्न कर्मचारियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर निर्माणी के अधिकारीगण, जेसीएम, कार्यसमिति, यूनियन एवं एसोसिएशन पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक/प्रशासन एसएस डोईफोडे तथा कार्यप्रबंधक एसके बैनर्जी ने संयुक्त रूप से किया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आयुध निर्माणी दिवस के पिन फ्लैग लगाए, आयुध निर्माणी गान का प्रसारण किया गया तथा सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर निर्माणी के तैयार उत्पादों की एक प्रदर्शनी आर्डनेंस क्लब में लगाई गई जो जन सामान्य के लिए पूरे दिन खुली रही।

दोपहर बाद दीप शिखा महिला कल्याण समिति, ओसीएफ शाहजहांपुर की अध्यक्षा सर्बानी रॉय चौधरी ने फीता काटकर निर्माणी की यूनिट रन कैंटीन के नवीन भवन का उद्घाटन किया। इससे पूर्व निर्माणी के महाप्रबंधक अमिताभ रॉयचौधुरी ने नारियल फोड़ा तथा सर्बानी रॉय ने शिलापट का अनावरण किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक एसके सिन्हा, संयुक्त महाप्रबंधक सुकुमार रथ, टीके साहा एवं शिवकुमार सहित निर्माणी के अधिकारी, जसीएम, कार्यसमिति, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी