एबीवीपी ने फूंका जिला प्रशासन का पुतला

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jan 2013 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2013 01:04 AM (IST)
एबीवीपी ने फूंका जिला प्रशासन का पुतला

शाहजहांपुर : निगोही कस्बे के हमजापुर चौराहे पर अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा हटाने का विरोध करने वालों पर जिला प्रशासन की ओर से कराए गए लाठीचार्ज से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन का सदर चौराहे पर पुतला फूंका।

अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंकज मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता सदर चौराहे पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए पुतला फूंका और चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर उसी स्थान पर प्रतिमा नहीं लगाई गई तो परिषद कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। विभाग संयोजक नवेंदु सिंह ने कहा कि आज चारों तरफ गुंडाराज चल रहा है। बुधवार को जब चौराहे पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित हो रही थी तो पुलिस अचानक सक्रिय हो गई। जनता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा व शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति भी हटा दी। सह जिला संयोजक अमित कुमार व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विपिन अग्निहोत्री ने आंदोलन की धमकी दी। पुतला दहन में आशीष कुमार, नवेंदु सिंह, पंकज मिश्र, अमित कुमार, अभिषेक वाजपेयी, मृदुला गुप्ता, सुरेंद्र, अभिषेक त्रिवेदी, अभिषेक पाण्डेय, प्रसून त्रिवेदी, वैभव खन्ना, यतेंद्र व जिला संयोजक राजकमल वाजपेयी मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी