महंत उमाशंकर दास का भव्य स्वागत

संतकबीर नगर: उदासीन संप्रदाय से जुड़े बाबा उमाशंकर दास को पूर्वी प्राचीन मठ का महंत नियुक्त किया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 09:55 PM (IST)
महंत उमाशंकर दास का भव्य स्वागत
महंत उमाशंकर दास का भव्य स्वागत

संतकबीर नगर: उदासीन संप्रदाय से जुड़े बाबा उमाशंकर दास को पूर्वी प्राचीन मठ का महंत नियुक्त किया गया है। जिला मुख्यालय के पास स्थित उदासीन मठ में गुरुवार को बलरामपुर मठ के महंत बिरजानंद जी ने इन्हें पदभार ग्रहण कराया। इस दरम्यान भारी संख्या में मठ से जुडे़ लोगों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

उदासीन साम्प्रदायिक प्रबंधक ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरि प्रकाश जी के निर्देश पर महंत बिरजानंद जी महाराज ने इन्हें पदभार ग्रहण कराते हुए कहाकि नए महंत उदासीन पूर्वी मठ बेलवा खुर्द से जुड़े सारे कार्यों को देखेंगे , साथ ही मठ में आने वाले लोगों को उचित सम्मान देने के साथ ही सेवा व निष्ठाभाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान इन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मठ का प्रतीक चिह्न भी प्रदान किया गया। उमाशंकर दास ने कहाकि उन्हें जो दायित्व मिला है, उसको वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर प्रदीप सैनी, गौरीशंकर दास ,कृष्णमुरारी मिश्रा, राणा ¨सह, अमरनाथ त्रिपाठी, सरबजीत पाल, मुन्नू ¨सह, गोपाल तिवारी , हुकुम अली, इसरार अहमद के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

---------------

chat bot
आपका साथी