एक घंटे तक हंगामा करने के बाद योजनाओं पर विमर्श

पुलिस कर्मियों व कुछ जिला पंचायत सदस्यों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 11:29 PM (IST)
एक घंटे तक हंगामा करने के बाद योजनाओं पर विमर्श
एक घंटे तक हंगामा करने के बाद योजनाओं पर विमर्श

संतकबीर नगर: विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को सांसद प्रवीण निषाद की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। एमएलसी सुभाष यदुवंश, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, सीडीओ सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में करीब एक घंटे तक हंगामा हुआ। पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद क्षेत्र के विकास के लिए 30 करोड़ की प्रस्तावित कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हुआ।

विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। इसमें सभी जिला पंचायत सदस्यों से कार्ययोजना के साथ उनके सुझाव भी मांगे गए थे। इसके लिए जिले के सभी वार्डों के जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए थे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो. अहमद क्षेत्र की समस्या बता रहे थे। सांसद ने कहा कि यहां पर केवल जिला पंचायत सदस्य रहेंगे, प्रतिनिधि व अन्य लोग नहीं। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अशोक मद्धेशिया ने कहा कि इस सदन में केवल प्रतिनिधि ही बात रखेंगे, बाकी नहीं। इस पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामजी व दीनानाथ चौधरी ने कहा कि यदि सदन में प्रतिनिधि नहीं रहेंगे तो किसी जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि भी नहीं रहेंगे। इसी बात को लेकर सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर के 12:30 बजे तक हंगामा होता रहा। पुलिस कर्मियों व कुछ जिला पंचायत सदस्यों के हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हुआ। सांसद ने कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र की समस्या को रखें। एमएलसी ने कहा कि यह सदन सभी लोगों का है, सभी लोग अपनी बात शांतिपूर्वक रखें। उस पर विचार किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने पूर्व में हुई बैठक के बारे में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को पढ़कर सुनाने को कहा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने वित्तीय सत्र 2022-23 के लिए 30 करोड़ की प्रस्तावित कार्ययोजना पर विमर्श किया। बैठक के अंत में दिवंगत जिला पंचायत सदस्य अर्जुन यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। इस बैठक में सीएमओ डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा, डीडीओ सुदामा प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता-विद्युत आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी