सीएमओ की जांच में अनुपस्थित मिले डाक्टर समेत दो कर्मी

संतकबीर नगर: सीएमओ डा. अभयचंद्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर का निरीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 10:38 PM (IST)
सीएमओ की जांच में अनुपस्थित मिले डाक्टर समेत दो कर्मी
सीएमओ की जांच में अनुपस्थित मिले डाक्टर समेत दो कर्मी

संतकबीर नगर: सीएमओ डा. अभयचंद्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर का निरीक्षण किया। इस दौरान एक चिकित्सक और लैबटेक्नीशियन के अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनो का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। व्यवस्था सुधार के लिए सीएमओ ने सतत निरीक्षण का क्रम जारी रखने की बात कही।

सीएमओ सुबह लगभग 9.30 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने दवाओं के स्टाक, साफ-सफाई आदि की जांच किया। इसके बाद उन्होंने डाक्टर और कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका को तलब किया। इसे देखने में डाक्टर रामजीत औ लैब टेक्नीशियन सुरेश चंद्र पांडेय का हस्ताक्षर नहीं मिला। इसे लेकर उपस्थित कर्मियों से सवाल पूछने पर सभी द्वारा उन्हें बताया गया कि उक्त दोनो लोग आज नहीं आए हैं। यहां शत्रुघ्न और फार्मासिस्ट प्रेमचंद्र मौजूद रहे। अस्पताल से आरबीएसके टीम के सदस्य अस्पताल से क्षेत्र में जाने के लिए तैयारी करते मिले। सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित करने का निर्देश दिया।

-----------

अस्पताल का निर्माण पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था को पत्र

बेलहर सीएचसी का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा होने को लेकर सीएमओ ने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को पत्र जारी करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कार्य समय से पूरा नहीं कराए जाने की स्थिति में अग्रिम कार्रवाई आरंभ कर दिए जाने की पत्र में चेतावनी भी दी है।

chat bot
आपका साथी