शिविर में 1050 मरीजों का हुआ उपचार

संतकबीर नगर: विकास खंड मेहदावल में बढ़या ठाठर गांव में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग मेहदावल की टीम ने श

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:44 PM (IST)
शिविर में 1050 मरीजों का हुआ उपचार
शिविर में 1050 मरीजों का हुआ उपचार

संतकबीर नगर: विकास खंड मेहदावल में बढ़या ठाठर गांव में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग मेहदावल की टीम ने शिविर लगाकर मरीजों के सेहत की जांच किया। 1,050 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें दवा व स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक किया गया।

मेहदावल सीएचसी प्रभारी मोहन झा के नेतृत्व में डा. ओंकार नाथ, डा. आरबी गौड, डा. रामगमन, फर्मासिस्ट राजीव शर्मा व राजेश यादव की टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया। 750 एलोपैथ से सबंधित व 300 आयुष से सबंधित मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराया।

जांच में एक मरीज एचआइवी पाजीटिव मिला। बेहतर उपचार के लिए उसे सलाह दिया गया। स्वास्थ्य कैंप के उद्घाटन के दौरान पहुंचे मेहदावल विधायक राकेश ¨सह बघेल ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे बडी पूंजी है। गांव -गांव स्वास्थ्य शिविर एवं स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने शिविर में पहुंचकर लाभ लेने का आह्वान किया।

इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश ¨सह, पूर्व चेयरमैन पवन तिवारी, कृष्णा ¨सह, ममता शुक्ला, श्रवण निषाद, बृजेश ¨सह, सुभाष त्रिपाठी, प्रेमचंद्र तिवारी, दिवाकर ¨सह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फूलचंद्र चौधरी, इंद्रसेन ¨सह, अमृत पाठक, राजेंद्र निषाद, कमला यादव, दिनेश ¨सह, शिवबहादुर ¨सह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी