ग्राम न्यायालय के विरोध में आज कार्यबहिष्कार करेंगे अधिवक्ता

मेंहदावल तहसील में प्रस्तावित ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में गुरुवार को दीवानी कचहरी के अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 11:20 PM (IST)
ग्राम न्यायालय के विरोध में आज कार्यबहिष्कार करेंगे अधिवक्ता
ग्राम न्यायालय के विरोध में आज कार्यबहिष्कार करेंगे अधिवक्ता

संतकबीरनगर : मेंहदावल तहसील में प्रस्तावित ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में गुरुवार को दीवानी कचहरी के अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस बावत संयुक्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को बैठक करने के बाद इसकी सूचना न्यायिक प्रतिष्ठानों को दिया।

अधिवक्ताओं का कहना है कि नवसृजित जनपद की मूलभूत सुविधाओं को पूरा किये बिना ही मेंहदावल में ग्राम न्यायालय स्थापित करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया। यहां न्यायाधीश, स्टेनो, बाबू,न्यायालय कक्ष,दफ्तरी,मुंसरिम का अभाव है। बिना जनपद न्यायालय सु²ढ़ किये ग्राम न्यायालय के स्थापना की व्यवस्था की जा रही है। यह न्याय का उपहास करने के समान है। इससे वादकारियों का कोई हित नहीं होने वाला है। इस दौरान मुख्य रुप से जनपद बार के अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्र,महामंत्री दुर्गेश नारायण मिश्र,सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री चतुरजी शुक्ल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी