नदी से तीन शव मिले,चौथे की तलाश जारी

धनघटा तहसील क्षेत्र के सरयू नदी के रामबाग घाट पर शनिवार को मजदूरों से भरी नाव पलटने के बाद डूब गई थी। नाव पर सवार चार महिलाएं डूब गई थीं। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को तीन महिलाओं का शव नदी से बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:06 AM (IST)
नदी से तीन शव मिले,चौथे की तलाश जारी
नदी से तीन शव मिले,चौथे की तलाश जारी

संतकबीर नगर:धनघटा तहसील क्षेत्र के सरयू नदी के रामबाग घाट पर शनिवार को मजदूरों से भरी नाव पलटने के बाद डूब गई थी। नाव पर सवार चार महिलाएं डूब गई थीं। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को तीन महिलाओं का शव नदी से बरामद कर लिया।

नाव डूबने की घटना में धनघटा थानाक्षेत्र के बालमपुर निवासी रेखा,चपरा पूर्वी निवासी कबिता,रूमा व माया के साथ कुल 18 लोग सवार थे। घटना में माया,रेखा,कबिता व रूमा का पता नहीं चल रहा था। रविवार की शाम बबिता का शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया था। बालमपुर निवासिनी रेखा तथा चपरा पूर्वी की माया का शव भी टीम ने बरामद कर लिया। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग भिखारीपुर स्थित नदी की घाट पर जमा हो गए। अब सिर्फ रूमा की तलाश बाकी है। उसके बच्चों को अभी भी मां की मौत हो जाने का भरोसा नहीं है। बच्चों मनीषा, राज और संजना का कहना है कि उसकी मां मजदूरी करने गई है। पिता राम नयन व माता कुसुमा देवी बेटी के घर जिदा वापस आने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी