तीन दिन के अंदर किसानों को कर दें भुगतान: डीएम

डीएम रवीश गुप्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 10:47 PM (IST)
तीन दिन के अंदर किसानों को कर दें भुगतान: डीएम
तीन दिन के अंदर किसानों को कर दें भुगतान: डीएम

संतकबीर नगर: डीएम रवीश गुप्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक हुई। एडीएम वित्त एवं राजस्व रणविजय सिंह की मौजूदगी में धान खरीद की प्रगति पर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि तीनों खरीद एजेंसियों के जिला प्रबंधकों को सचेत करते हुए कहा कि वे शासन से आवंटित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें। प्रत्येक खरीद केंद्र पर किसानों के बैठने, पीने के लिए साफ पानी सहित सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएं। किसानों को धान बेंचने के लिए बार-बार न दौड़ना पड़े, वे इसका ख्याल रखें। यदि इस तरह की शिकायत कहीं से मिलेगी तो वे संबंधित एजेंसी के जिला प्रबंधक व केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विवश होंगे।

डीएम ने आगे कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस में केंद्र तय समय तक खुला रहना चाहिए। किसानों से संपर्क करके केंद्र प्रभारी इनसे धान खरीदें और इन्हें समर्थन मूल्य योजना का लाभ दिलाएं। धान खरीद में तेजी लाने के साथ ही वे कुटे हुए चावल(सीएमआर)को भारतीय खाद्य निगम(एफसीआइ)के डिपो में पहुंचाएं। इसके अलावा धान बेंचने वाले प्रत्येक किसान को तीन दिन के अंदर भुगतान कर दें। इसमें लापरवाही कदापि न करें। डीएम ने एजेंसीवार बोरा, पैसे की उपलब्धता के अलावा भुगतान, सीएमआर भेजने की प्रगति देखी। इस बैठक में डिप्टी आरएमओ रामानंद जायसवाल, एआर कोआपरेटिव मंगल सिंह, पीसीएफ की जिला प्रबंधक अंजना नायक के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी