विवेचनाओं के निस्तारण में लाएं तेजी

लंबे समय से विवेचना लंबित होने का मामला सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 11:08 PM (IST)
विवेचनाओं के निस्तारण में लाएं तेजी
विवेचनाओं के निस्तारण में लाएं तेजी

संत कबीरनगर: पुलिस लाइन सभागार में शनिवार की दोपहर में बैठक हुई। जिले के हर थानों पर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करके थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने कहा कि विवेचनाओं को तय समयसीमा के भीतर निस्तारण करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। पाक्सो एक्ट व एससी-एसटी एक्ट की विवेचनाओं को लेकर विशेष सक्रियता की जानी चाहिए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को इस क्रम में कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि लंबे समय से विवेचना लंबित होने का मामला सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव,सीओ मेंहदावल गयादत्त मिश्र, रीडर एसपी विनय पाठक, स्टेनो पुलिस अधीक्षक हरिकेश पांडेय, पीआरओ प्रदीप सिंह समेत थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय, रविद्र नाथ गौतम, रविद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी अजय सिंह, अखिलानंद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी