शिल्पदेव की जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

संतकबीर नगर : सृजन कर्ता देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर को श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी। जयंत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:24 PM (IST)
शिल्पदेव की जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम
शिल्पदेव की जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

संतकबीर नगर : सृजन कर्ता देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर को श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी। जयंती पर पूजन-अर्चन, भक्ति संगीत के कार्यक्रम, प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। साज-सज्जा के साथ प्रतिमा स्थापना आदि की तैयारियां चल रही है।

शहर समेत जनपद के बाजारों में दुकानों पर सृजन देवता की प्रतिमा व पूजन से संबंधित सामग्री की दुकान सजने लगी है। सृजन के देवता से कला के क्षेत्र में अछ्वुत ज्ञान की कामना के साथ पूजन होगा। खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल परिसर में विश्वकर्मा समाज द्वारा समारोह होगा। यहां प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिला मुख्यालय के बरदहिया बाजार, गोला बाजार, मेहदावल बाईपास, हाइडिल विभाग, औद्योगिक आस्थान, बड़गो चौराहा आदि स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य झांकी व प्रतिमा स्थापित किए जाएंगे। औद्योगिक आस्थान सहित विभिन्न संस्थाओं, कार्यशाला, मशीनरी दुकानों, काष्ठ व लौह आदि कला से संबंधित तथा विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पर्व को धूमधाम मनाने में जुटे है। जिले के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व रात्रि जागरण आयोजन की सूचना है। जयंती व पूजन-अर्चन का कार्यक्रम श्रद्धा के साथ विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच किया जाता है। डिप्लोमा महासंघ के तत्वावधान में इस मौके सृजन देवता की पूजा होगी। कुछ स्थानों पर प्रतिमा बैठाने की भी तैयारियां की जा रही है।

chat bot
आपका साथी