राशन कार्ड में आधार फीडिग की रफ्तार मंद

जिला पूर्ति कार्यालय में इन दिनों आधार फीडिग का कार्य चल रहा है। इसके लिए दो कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:08 AM (IST)
राशन कार्ड में आधार फीडिग की रफ्तार मंद
राशन कार्ड में आधार फीडिग की रफ्तार मंद

संतकबीर नगर: जिला पूर्ति कार्यालय में इन दिनों आधार फीडिग का कार्य चल रहा है। इसके लिए दो कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी दी गई है। यह कार्य फरवरी माह के अंत तक पूरा करना है, लेकिन कार्य की रफ्तार मंद होने से अनेक कार्डधारक राशन से वंचित हो सकते हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश है। इसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कार्ड धारकों को अप्रैल माह से पीओएस मशीन से राशन उपलब्ध कराने की तैयारी है। सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक यूनिट का आधार फीड होना अनिवार्य है। ताकि उसे राशन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके। यदि अधार फीड रहेगा तो कार्डधारक का कोई भी सदस्य अंगूठा लगा कर राशन ले सकता है।

जनपद में कुल नौ लाख 15 हजार यूनिट है। इसमें अभी तक करीब आठ लाख यूनिट का ही आधार फीड हो सका है। फीडिग को पूरा करने के लिए दो कार्यदायी संस्था वैफ व केडीएस संस्था को जिम्मेदारी दी गई है।

-------------

शत प्रतिशत होगा अधार फीड: डीएसओ

जिलापूर्ति अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि आधार फीड करने के लिए जिम्मेदारी दी गई। लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूरा कराया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

chat bot
आपका साथी