अवैध बसों पर चला पुलिस का डंडा

संतकबीर नगर:जिले के विभिन्न भागों में अवैध रूप से स्टैंड बनाकर बसों का संचलन किए जाने और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Apr 2018 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 11:37 PM (IST)
अवैध बसों पर चला पुलिस का डंडा
अवैध बसों पर चला पुलिस का डंडा

संतकबीर नगर:जिले के विभिन्न भागों में अवैध रूप से स्टैंड बनाकर बसों का संचलन किए जाने और सवारियां भरने को लेकर विवाद को लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद शनिवार को पुलिस का डंडा चला। इस क्रम में मेहदावल पुलिस ने एसपी के निर्देश पर मेहदावल अस्पताल तिराहे पर लखनऊ के लिए सवारी भर रही दो बसों को थाने ले गई। इससे अवैध बस संचालकों में हड़कंप देखा जा रहा है।

मेहदावल अस्पताल तिराहे पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बस स्टैंड बनाकर सुबह पांच बजे से ही सवारियां भरने का कार्य आरंभ कर दिया जाता था। इस दौरान बस और टैक्सी संचालकों के बीच विवाद के भी मामले सामने आते रहे। नंबर लगाने के नाम पर अवैध स्टैंड ठेकेदारों द्वारा हर दिन मोटी रकम की वसूली भी की जाती थी। नंदौर से बस्ती रोड पर परमिट धारक बस संचालकों ने भी बिना परमिट के गाड़ियों को संचालित किए जाने से नुकसान होने को लेकर जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र भेजा गया था। इसे लेकर जागरण द्वारा अवैध बसों के संचलन पर नहीं लग पा रही रोक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसे संज्ञान में लेकर एसपी शैलेश पांडेय ने थानाध्यक्ष मेहदावल को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। मेहदावल पुलिस ने अवैध रुप से सवारियां भर रही दो बसों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस बारे में एसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि अवैध रुप से किसी कारोबार को नहीं होने दिया जाएगा। अवैध रूप से स्टैंड बनाकर वसूली करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अवैध बसों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलेगा।

chat bot
आपका साथी