अनियंत्रित होकर पलटी बाइक में लगी आग

पंचायतीराज विभाग में सहायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक(एडीपीएम)मंगलवार को शाम के समय राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर-लखनऊ पर दुर्गा मंदिर के पास एक कुत्ता को बचाने में बाइक से गिरकर घायल हो गए। गिरने के बाद इनकी बाइक धू-धू कर जलने लगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:21 AM (IST)
अनियंत्रित होकर पलटी बाइक में लगी आग
अनियंत्रित होकर पलटी बाइक में लगी आग

संतकबीर नगर: पंचायतीराज विभाग में सहायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक(एडीपीएम)मंगलवार को शाम के समय राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर-लखनऊ पर दुर्गा मंदिर के पास एक कुत्ता को बचाने में बाइक से गिरकर घायल हो गए। गिरने के बाद इनकी बाइक धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलने पर पंचायतीराज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इन्हें उपचार के बाद वाहन से घर भेजवाया।

एडीपीएम 25 वर्षीय शिवेश त्रिपाठी हर दिन की भांति मंगलवार को भी ड्यूटी खत्म होने पर पंचायतीराज विभाग से गोरखपुर जनपद स्थित अपने गांव के लिए बाइक से निकले। ये शाम के करीब सवा पांच बजे कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के दुर्गा मंदिर से करीब 50 मीटर पूरब पहुंचे ही थे कि तभी इनकी बाइक के आगे एक कुत्ता आ गया, इसे बचाने में नियंत्रण खो बैठे और बाइक से गिर पड़े। इससे मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। संयोग अच्छा रहा कि चालक के अलावा अन्य कोई हताहत नहीं हुआ।

--------------

chat bot
आपका साथी