जलाशय बदहाल, बढ़ने लगी मुश्किलें

धनघटा : तहसील क्षेत्र के गांव में घटते जल स्तर को संतुलित रखने के लिए आदर्श जलाशयों का निर्माण कराया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 10:32 PM (IST)
जलाशय बदहाल, बढ़ने लगी मुश्किलें
जलाशय बदहाल, बढ़ने लगी मुश्किलें

धनघटा : तहसील क्षेत्र के गांव में घटते जल स्तर को संतुलित रखने के लिए आदर्श जलाशयों का निर्माण कराया गया। अपेक्षित बरसात न होने से जलाशयों पर संकट खड़ा हो गया है। अब गर्मी का समय आते ही पशु पक्षी प्यास बुझाने के लिए दर दर भटकने लगे हैं। पोखरों में पानी भरवाने के लिए विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है।

तहसील क्षेत्र के मुठही कला, शनिचरा बाजार, काली मंदिर स्थान पोखरा, मडपौना, रानीपुर, मुठही खुर्द, खेवसिया, परसा, हडिया माफी, कुरमौल सहित करीब 70 प्रतिशत से अधिक गांवों में आदर्श जलाशयों का निर्माण कराया गया था कि पोखरों में पानी भरा होने से घटते जलस्तर को रोका जा सकता है। लोगों का कहना है कि पोखरों का जिस लगन से निर्माण कराया गया उसी तरह से अगर पानी भरने की भी व्यवस्था कर दिया जाए तो घटते जल स्तर को रोका जा सकता है।

शीघ्र भरा जाएगा पानी : बीडीओ

बीडीओ सौरभ पांडेय का कहना है कि पोखरों के अगल-बगल जहां सरकारी नलकूप हैं वहां पानी भरने की व्यवस्था की जा रही है जहां सरकारी नलकूप नहीं हैं वहां समस्या आ रही है। पोखरों में भी पानी भरने की व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी