चार शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। एसडीआइ ने अनुपस्थित पाये गये चारों शिक्षकों का वेतन बाधित करने की संस्तुति किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 06:26 AM (IST)
चार शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति
चार शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति

संतकबीर नगर: खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। एसडीआइ ने अनुपस्थित पाये गये चारों शिक्षकों का वेतन बाधित करने की संस्तुति किया है।

नाथनगर ब्लाक क्षेत्र मे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की मनमानी और लेटलतीफी की एक बार फिर पोल खुली है। मंगलवार को एसडीआइ ऋषिकेश सिंह ने आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूमानारी उर्फ बहराई पहुंचे। यहां तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक फूलचन्द नाग अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बहराई मे तैनात प्रधानाध्यापक निर्मला चौहान भी अनुपस्थित रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों विद्यालयों से अक्सर ये शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं। एसडीआइ वहां से प्राथमिक विद्यालय भिनखिनी खुर्द पहुंचे। यहां भी तैनात शिक्षक पूनम पाठक लापता थीं। प्राथमिक विद्यालय सुबखरी पर तैनात शिक्षक रूदल प्रसाद भी गायब रहे। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित पाये गये चारों शिक्षकों का वेतन वाधित करने के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेज दिया। इससे पहले बीएसए के निरीक्षण मे भी इस शिक्षा क्षेत्र मे कई शिक्षक अनुपस्थित पाये जा चुके हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह ने बताया कि यदि शिक्षकों के क्रियाकलाप मे सुधार नहीं आया तो भविष्य मे गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षकों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी