पुरानी पेंशन लागू कराने को निकालेंगे रथ यात्रा

पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए आंदोलन को तेज करने व सरकार पर दबाव बनाने के लिए 29 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक सूबे में पुरानी पेंशन बचाओ-चेतना रथ यात्रा निकाली जाएगी। वहीं 20 दिसंबर 2018 को लखनऊ में पुरानी पेंशन बचाओ रैली आयोजित की गई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शक्ति विकास उपाध्याय ने यह जानकारी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 10:59 PM (IST)
पुरानी पेंशन लागू कराने को निकालेंगे रथ यात्रा
पुरानी पेंशन लागू कराने को निकालेंगे रथ यात्रा

संतकबीर नगर: पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए आंदोलन को तेज करने व सरकार पर दबाव बनाने के लिए 29 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक सूबे में पुरानी पेंशन बचाओ-चेतना रथ यात्रा निकाली जाएगी। वहीं 20 दिसंबर 2018 को लखनऊ में पुरानी पेंशन बचाओ रैली आयोजित की गई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शक्ति विकास उपाध्याय ने यह जानकारी दी है।

----------------

मांगें नहीं मानी गई तो 28 से महा हड़ताल

कर्मचारी-शिक्षक-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चौथे चरण में 25,26 व 27 अक्टूबर को सभी संगठनों के कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। यदि 27 अक्टूबर तक प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने से संबंधित आदेश जारी नहीं किया तो ये सभी कर्मी 28 अक्टूबर 2018 से महाहड़ताल करेंगे। इसको सफल बनाने के लिए 22 अक्टूबर यानी सोमवार को सभी संगठनों के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक खलीलाबाद ब्लाक सभागार में दोपहर के 02:00 बजे से की जाएगी। संगठन के चेयरमैन रामभजन यादव ने यह जानकारी दी है।

---------------------

chat bot
आपका साथी