रेलवे की साइट हैक कर टिकट बनाने वाला कारोबारी धराया

संतकबीर नगर: शुक्रवार की देर रात जीआरपी की टीम ने धनघटा क्षेत्र के ग्राम उमरिया में छापेमारी करके फर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 10:23 PM (IST)
रेलवे की साइट हैक कर टिकट बनाने वाला कारोबारी धराया
रेलवे की साइट हैक कर टिकट बनाने वाला कारोबारी धराया

संतकबीर नगर: शुक्रवार की देर रात जीआरपी की टीम ने धनघटा क्षेत्र के ग्राम उमरिया में छापेमारी करके फर्जी तरीके से रेलवे का टिकट बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक आरोपित भागने में सफल रहा। आरोपित के पास से टीम ने डेढ़ दर्जन से अधिक टिकट के साथ ही लैपटाप और एटीएम बरामद किया।

तत्काल टिकट को लेकर लंबे समय से सामने आ रही शिकायतों को लेकर मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ असित प्रकाश मिश्र के निर्देश पर निरीक्षक बस्ती नरेंद्र यादव,उपनिरीक्षक खलीलाबाद शामराज ने उमरिया में छापेमारी की। यहां नेशनल टूर एंड ट्रेवेल्स दुकान के संचालक मोहम्मद अंजर (22) पुत्र स्व. अब्बास अली निवासी ग्राम कर्मा थाना धनघटा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 19 रेलवे आरक्षित के ई- टिकट मूल्य 43,053 तथा 8643 रुपये का 9 छपा हुआ ई-टिकट बरामद किया गया। दुकान से दो लैपटाप, दो ¨प्रटर, डोंगल , दो एटीएम कार्ड तथा दो रजिस्टर के साथ नकदी 3,560 रुपये बरामद हुए। आरोपित की निशानदेही पर एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी की परंतु वह भागने में सफल रहा।

chat bot
आपका साथी