विधानसभा का घेराव करेंगे वित्त विहीन शिक्षक

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( वित्त विहीन गुट) मानदेय और अन्य शिक्षक समस्याओं को ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:05 AM (IST)
विधानसभा का घेराव करेंगे वित्त विहीन शिक्षक
विधानसभा का घेराव करेंगे वित्त विहीन शिक्षक

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( वित्त विहीन गुट) मानदेय और अन्य शिक्षक समस्याओं को लेकर 20 नवंबर को लखनऊ विधानसभा का घेराव करेंगे।इसी को लेकर खलीलाबाद और बघौली ब्लाक की बैठक एक इंटर कॉलेज में राकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

शनिवार को एक इंटर कॉलेज में वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष स्मयदेव पांडेय ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने मान्यता की असंगत धाराओं को सुसंगत धारा में परिवर्तन और शिक्षणेतर कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली बनाने के प्रति उदासीन है।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए अंतिम रूप दिया उन्होंने 20 नवम्बर को वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधकों से अपील किया कि भरी संख्या में वहां पहुचें।इस दैरान,अशोक चौधरी,मलय कुमार पांडेय,अनिल ¨सह,गंगा प्रसाद दुबे,गणेश प्रसाद चौरसिया,ब्रम्ह देव ¨सह,रामानंद गौड़, ओम अनुपम भारती, दिनेश कुमार,श्यामधर ¨सह,जनार्दन तिवारी,वृजेंद्र भारती, खालिद अहमद,अब्दुल आजाद,शत्रुजीत रॉय,कुलदीप श्रीवास्तव,नर¨सह मौर्य,बाल्मीक मुनि पांडेय,सचिन कुमार रॉय,राजेश पांडेय,रमेश मिश्रा,शिव योगी शुक्ला, केशरीनंदन उपाध्याय,रामदरश उपाध्याय,विनय ¨सह,मनोज पांडेय,राघवेंद्र चौधरी,अजय यादव,अदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी