होली खेले रघुवीरा पर झूमे श्रद्धालु

संतकबीरनगर : बाबा भंगेश्ववर नाथ शिवमंदिर मंदिर में शुक्रवार की रात परंपरा के तहत भजन-कीर्तन फाग हुआ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 11:37 PM (IST)
होली खेले रघुवीरा पर झूमे श्रद्धालु
होली खेले रघुवीरा पर झूमे श्रद्धालु

संतकबीरनगर : बाबा भंगेश्ववर नाथ शिवमंदिर मंदिर में शुक्रवार की रात परंपरा के तहत भजन-कीर्तन फाग हुआ। कलाकारों ने गीत-संगीत से प्रभु का गुणगान किया वहीं फागुन मास का संदेश दिया। महाकवि रंगपाल एवं द्विज छोटकुन के फाग गीतों पर बड़े, छोटे सभी मस्ती में गोता लगाते रहे।

बाबा भंगेश्ववर नाथ शिव मंदिर बखिरा में नवल किशोर त्रिपाठी ने मथुरा में बा बडी धूम ,राधे होरी खेले घूम- घूम। सखी रे आज बनी वृषभान किशोरी,चंदा की छवि छोरी। मंदिर पर बैठी पतंग उठावत प्यारे..से मुग्ध किया। गायक रामस्वरूप कसेरा

द्वारा सखि रे कोइलिया वन बोल सुनावे ,धीरज न आवे गाकर वाहवाही बटोरी। देर रात तक लोग फाग का आनंद लेते रहे। इस अवसर पर विपिन विहारी,मुंशी, रामस्वरूप, जवाहिर, उमाशंकर, रामसरन कैलाश पाठक मदन तिवारी,शम्भू किशन कुमार, सुरेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे। महाशिवरात्रि मेला में दूसरे दिन शनिवार को भी गुलजार रहा। छोटे-बड़े, बुजुर्ग सभी ने आनंद उठाया। तामेश्वरनाथ धाम में आयोजित मेले में पूरे दिन रौनक रही। समूचा परिसर मेलार्थियों से खचाखच भरा रहा। बड़ा झूला, ब्रेक डांस झूला,

मू¨वग झूला, गीत-संगीत, वैरायटी शो, प्रदर्शनी का लोगों ने खूब आनंद उठाया। पूजन-पाठ के साथ प्रसाद व

दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री की जमकर खरीदारी किया। मेला का खजला, गट्टा, खुरमा, चुरमा, बतासा, लट्ठा, पेठा, पपड़ी, खिलौना, सौन्दर्य प्रसाधन की साम्रग्री पंसद रहा। बड़ा झूला, नृत्य कला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। लौह, कास्ट आदि सामग्रियों से पटा मेला सात दिनों तक परवान पर रहता है।

chat bot
आपका साथी