एकता व अखंडता सुनिश्चित करने के लिए लिया संकल्प

हर्ष फायरिग कर गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी पूरी होने का संदेश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 10:17 PM (IST)
एकता व अखंडता सुनिश्चित करने के लिए लिया संकल्प
एकता व अखंडता सुनिश्चित करने के लिए लिया संकल्प

संतकबीर नगर : एसपी डा. कौस्तुभ ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में गणतंत्र दिवस के परेड की तैयारी का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों ने हर्ष फायरिग करके तैयारी पूरी होने का संदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन पहुंचकर प्रतीकात्मक रूप से ध्वजारोहण करके सलामी दी। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों ने हर्ष फायरिग करके खुद को तैयार बताया। एसपी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने भारत के गणतंत्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होंगे कार्यक्रम

संतकबीर नगर : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को शहर के चंद्रशेखर तिराहा पर कार्यक्रम होगा। रंगोली सजाकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों व सेनानियों के वीरगाथा का गान होगा। यह जानकारी आयोजन समिति के अनिल कुमार त्रिपाठी ने दी। 30 जनवरी तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

संतकबीर नगर : कोरोना संक्रमण को देखते सभी शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। नर्सरी, बेसिक, माध्यमिक और महाविद्यालयों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी। आनलाइन कक्षाएं यथावत चलती रहेंगी। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के निर्देश पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इसका सख्ती से पालन कराने को डीआइओएस व बीएसए को निर्देशित किया है। विद्या मंदिर में शिक्षकों की बैठक 25 को

संतकबीर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज बिधियानी खलीलाबाद में शिक्षकों की बैठक 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगी। बैठक में आनलाइन संचालित होने वाली कक्षाओं व बच्चों को लगने वाले कोरोनारोधी टीकाकरण की कक्षावार समीक्षा की जाएगी। यह जानकारी गोविद त्रिपाठी ने दी।

chat bot
आपका साथी