मुस्लिम बहुल तीन स्कूलों में चलेंगी स्मार्ट कक्षाएं

दो इंटर कालेज छह मदरसे 107 विद्यालयों के बचे होंगे लाभान्वित -प्रधानमंत्री जन विकास योजना में चयनित हैं जिले के तीन ब्लाक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:13 AM (IST)
मुस्लिम बहुल तीन स्कूलों में चलेंगी स्मार्ट कक्षाएं
मुस्लिम बहुल तीन स्कूलों में चलेंगी स्मार्ट कक्षाएं

संतकबीर नगर: प्रधानमंत्री जन विकास योजना में चयनित जनपद के बघौली, सेमरियावां व सांथा आदि तीन मुस्लिम बहुल ब्लाकों के लिए अच्छी खबर है। इन ब्लाकों के दो इंटर कालेज, मान्यता प्राप्त छह मदरसों के अलावा 107 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कुल 115 विद्यालयों के बच्चे लाभान्वित होंगे। इन विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं चलेंगी। शासन से इसके लिए 2.78 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। इसके क्रियान्वयन के लिए विकास महकमा तैयारियों में जुट गया है। इन विद्यालयों के बच्चों को प्रोजेक्टर व डिजिटल के जरिए शिक्षा दी जाएगी। इसमें अच्छी शिक्षा के लिए जरुरी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। ये विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को मात दें सकेंगे। इन तीन मुस्लिम बाहुल्य ब्लाक के बच्चों को आधुनिक शिक्षा के सभी संसाधन प्राप्त होंगे। सीडीओ डा. बब्बन उपाध्याय ने कहा कि इनके अच्छे करियर के लिए शासन की यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। इससे इन ब्लाकों के विद्यालयों की तस्वीर बहुत जल्द बदल जाएगी। समाज हो या फिर प्रदेश या देश, विकास तभी संभव है, जब वहां के बच्चे अच्छी शिक्षा पाए रहेंगे।

-----------

chat bot
आपका साथी