काम की मांग को लेकर ब्लाक पहुंचे प्रवासी मजदूर

ग्राम पंचायत केकरहो के ग्राम भुवनडाड़ के ग्रामीणों में बीडीओ को प्रार्थनापत्र देकर कार्य में लगाए जाने की मांग की। ग्राम भुवनडाड़ के ग्रामीणों में बीडीओ को प्रार्थनापत्र देकर कार्य में लगाए जाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 10:33 PM (IST)
काम की मांग को लेकर ब्लाक पहुंचे प्रवासी मजदूर
काम की मांग को लेकर ब्लाक पहुंचे प्रवासी मजदूर

संत कबीरनगर : प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा गांव में ही मनरेगा के तहत काम दिए जाने का निर्देश है। गुरुवार को ग्राम पंचायत केकरहो के ग्राम भुवनडाड़ के ग्रामीणों में बीडीओ को प्रार्थनापत्र देकर कार्य में लगाए जाने की मांग की।

गांव में वापस आए 75 प्रवासी मजदूरों ने खंड विकास अधिकारी से मुलाकात की। सभी ने कहा कि काम की मांग करने पर प्रधान उन्हें ब्लाक पर संपर्क करने के लिए कह रहे हैं। प्रवासी मजदूर राम सहाय निषाद, उमाशंकर, बिक्री प्रसाद, रामवृक्ष, राम मिलन आदि ने कहा कि महानगरों में रहकर वह लोग परिवार के लिए रोटी का इंतजाम करते थे। वापस आने के बाद होमक्वारंटाइन की अवधि बीत चुकी है। जॉबकार्ड होने के बाद काम नहीं मिल रहा है। खंड विकास अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने कहा कि सभी को काम दिलाने के लिए गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी