मानेदय न मिलने से संविदा स्वास्थ्य कर्मी परेशान

संविदा एएनएम (आक्जलरी नर्स मिड माइज) महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में दो माह से मानदेय न मिलने से रोष है। शासन द्वारा जारी कार्यक्रमों को करने के बाद भी समान कार्य का समान वेतन की मांग पूरी न होने पर शुक्रवार को सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे से समस्या सुनाई। विधायक को ज्ञापन सौंपकर नियमित स्वास्थ्य कार्यकर्ता /एएनएम/ बीएचडब्लू पद पर समायोजित करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:26 PM (IST)
मानेदय न मिलने से संविदा स्वास्थ्य कर्मी परेशान
मानेदय न मिलने से संविदा स्वास्थ्य कर्मी परेशान

संतकबीर नगर : संविदा एएनएम (आक्जलरी नर्स मिड माइज) महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में दो माह से मानदेय न मिलने से रोष है। शासन द्वारा जारी कार्यक्रमों को करने के बाद भी समान कार्य का समान वेतन की मांग पूरी न होने पर शुक्रवार को सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे से समस्या सुनाई। विधायक को ज्ञापन सौंपकर नियमित स्वास्थ्य कार्यकर्ता /एएनएम/ बीएचडब्लू पद पर समायोजित करने की मांग की।

एएनएम संविदा संघ के सीमा शर्मा के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कर्मियों ने कहा है कि पोषण, स्वास्थ्य से संबंधित टीकाकरण, स्वच्छता जागरूकता, परिवार नियोजन, सर्वे, संक्रामक रोग नियंत्रण, कुष्ठ रोग नियंत्रण, टीबी जागरूकता, इंसेफेलाटिस नियंत्रण, पीलिया, इंद्रधनुष आदि कार्यक्रम सफलता पूर्वक हम सभी द्वारा संचालित किया जा रहा है। ¨कतु वेतन विसंगतियां से समस्या है। अल्प मानदेय देकर पूरे समय कार्य लिया जा रहा है। दो माह से मानदेय का भुगतान भी नहीं हुआ। ऐसे में एएनएम को आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ा रहा। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं महिला एएनएम का शोषण किया जा रहा है। जिले में कार्यरत संविदा एएनएम के मानदेय में बढ़ाकर नियमितीकरण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। एएनएम की वेतन विसंगतियों को दूर कर उन्हें शीघ्र उनका मूल वेतन व अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु सीएमओ को पत्र सौंपा गया फिर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इस मौके पर ¨रकू यादव, लक्ष्मी पांडेय, शालिनी, मेनका, ललिता, नमिता, अर्चना, सुधा, संयोगिता पांडेय, नीलम चौधरी, उर्मिमा देवी, पुष्पा, सर्वेंद्रमती चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी