आइए, जड़ से मिटाते हैं इंसेफ्लाइटिस

इंसेफ्लाइटिस जागरूकता ही बचाव कार्यक्रम के तहत दैनिक जागरण टीम ने रविवार को जनजागरण अभियान चलाया। विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर बीमारी से बचाव की जानकारी दी गई व सामूहिक सहभागिता का संकल्प दिलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 11:33 PM (IST)
आइए, जड़ से मिटाते हैं इंसेफ्लाइटिस
आइए, जड़ से मिटाते हैं इंसेफ्लाइटिस

संतकबीर नगर : इंसेफ्लाइटिस जागरूकता ही बचाव कार्यक्रम के तहत दैनिक जागरण टीम ने रविवार को जनजागरण अभियान चलाया। विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर बीमारी से बचाव की जानकारी दी गई व सामूहिक सहभागिता का संकल्प दिलाया गया। दिमागी बुखार से बच्चों की जिदगी बचाने के लिए बीमारी के सफाया के लिए चल रहे अभियान में सामूहिक सहभागिता पर जोर देकर सहभागी बनने का आह्वान किया।

गायत्री शक्तिपीठ खलीलाबाद में आचार्य रमेशचंद्र दूबे के नेतृत्व में सदस्यों ने शपथ ली। हवन-पूजन करके बीमारी के प्रति सचेत किया।

आचार्य ने कहाकि हमारा लक्ष्य स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन और सभ्य समाज का निर्माण है।

शहर में मुखलिसपुर तिराहा से सुबह आठ बजे आर्ट आफ लीविग के तत्वावधान में जागरूकता के लिए सदस्य निकले। रैली के माध्यम से जनजागरण किया। साथ ही सोमवार को रैली में सहभागी बनने का आह्वान किया। मुख्य प्रशिक्षक अमित जैन, श्रवण अग्रहरि, डा.केसी पांडेय, भाष्कर मणि त्रिपाठी, सौरभ जायसवाल, दिग्विजय, कन्हैयालाल गोंड, विकास गुप्ता, रितू जैन, अंजनी, वंदना, अंजली, प्रीति अग्रहरि, रोली सिंह, सुनीता, जिला समन्वयक सन्नी गौतम, इमरान, विनोद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी