मॉडल स्कूल व एएनएम सेंटर का लोकार्पण

संतकबीर नगर : मेहदावल के विधायक राकेश ¨सह बघेल ने बघौली ब्लाक के नवनिर्मित मॉडल प्राथमिक विद्यालय ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:40 PM (IST)
मॉडल स्कूल व एएनएम सेंटर का लोकार्पण
मॉडल स्कूल व एएनएम सेंटर का लोकार्पण

संतकबीर नगर : मेहदावल के विधायक राकेश ¨सह बघेल ने बघौली ब्लाक के नवनिर्मित मॉडल प्राथमिक विद्यालय बखिरा प्रथम, एएनएम सेंटर एवं पंचायत भवन का शुक्रवार को लोकार्पण किया। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक ने कहा कि मॉडल विद्यालय को ग्राम प्रधान के सहयोग से बेहतर स्वरूप दिया गया है। शैक्षिक परिवेश को सुधारने के लिए प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अनेक भौतिक व्यवस्थाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए ताकि अभिभावक जागरूक होकर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि बच्चों को ऐसा बनाए ताकि वे क्षेत्र का नाम आगे बढ़ाएं।

पूर्व प्रधान विजय जायसवाल ने सभी अभिभावकों से अपील की कि सभी लोग अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में भेजें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार ¨सह, खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ल, एडीओ पंचायत रमेश चंद प्रजापति, सुनील ¨सह बघेल, बालरूप कनौजिया, सुरेंद्र कुमार पाठक, प्रधान मनोज चौधरी, मथुरा पाठक, राजेश गुप्ता, राजू राजभर, दयाशंकर, रामस्वरूप निषाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं एएनएम सेंटर के लोकार्पण मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएम शुक्ला, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सियाराम यादव, डॉ आलोक सिन्हा एएनएम वसुधा श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी