मानदेय न मिलने से कई कर्मियों की फीकी होगी जन्माष्टमी

इससे आहरण-वितरण का अधिकार न होने के चलते इन कर्मियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 07:52 PM (IST)
मानदेय न मिलने से कई कर्मियों की फीकी होगी जन्माष्टमी
मानदेय न मिलने से कई कर्मियों की फीकी होगी जन्माष्टमी

मानदेय न मिलने से कई कर्मियों की फीकी होगी जन्माष्टमी

जासं, संतकबीर नगर: मानदेय न मिलने से जनपद के विभिन्न विभागों के सरकारी व संविदा कर्मियों की जन्माष्टमी पर्व फीकी हो सकती है। शुक्रवार को मनाये जाने वाले इस पर्व को ये कर्मी भव्य ढंग से मनाना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी इसमें बाधा डाल रही है। इसको लेकर ये दुखी हैं। विकास भवन स्थित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरइडी) में वर्तमान समय में नवनियुक्त सहायक अभियंता ईश्वर शरण लाल, अवर अभियंता के पद पर दिनेश कुमार केशरवानी, गिरीश कुमार दूबे व रमेश कुमार वर्मा, प्रधान सहायक के पद पर कमलनयन उपाध्याय, वरिष्ठ सहायक देव नारायण पाण्डेय, सुभाष चंद्र सिंह व देशदीपक उपाध्याय, कनिष्ठ सहायक के पद पर दयाशंकर लाल, रमेश चंद्र मिश्र, धर्मदेव मिश्र, कुमारी भावना चौधरी, चंद्रमणि उपाध्याय व जकी अहमद तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मी भानू प्रताप व किशोरी लाल तैनात हैं। इसके पूर्व अधिशासी अभियंता रहे योगेंद्र प्रसाद शुक्ल 30 जून को सेवानिवृत्त हो गये थे। इसके बाद से किसी एक्सईएन की नियुक्ति नहीं हो पायी। इससे आहरण-वितरण का अधिकार न होने के चलते इन कर्मियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा बजट के अभाव में विभिन्न विभागों में तैनात संविदा कर्मियों को मानदेय नहीं मिल रहा है। डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि वह इसके बारे में जानकारी प्राप्त करके उचित पहल करेंगी।

chat bot
आपका साथी