गुलाल लगाकर भाईचारा का दिया संदेश

संतकबीर नगर: मेहदावल तहसील सभागार में बार एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान अधिव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 12:11 AM (IST)
गुलाल लगाकर भाईचारा का दिया संदेश
गुलाल लगाकर भाईचारा का दिया संदेश

संतकबीर नगर: मेहदावल तहसील सभागार में बार एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान अधिवक्तागण व अधिकारियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हुए प्रेम व भाईचारा के साथ कार्य करने को लेकर सहमति जताई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर ने कहा कि होली हमें प्रेम व भाईचारा का संदेश देती है। यह त्योहार जति धर्म से उपर उठकर लोगों को मिलाने का कार्य करती है। सभी को होली के पर्व के संदेश को याद रखते हुए समाज में प्रेम व भाईचारा को स्थापित करने पर बल देना चाहिए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा कि होली का त्योहार अपने आप में अनंत रंगो से बना है इसके पीछे एक वैज्ञानिक धार्मिक कारण था कि अगर वर्ष भर में कोई भी बैर भाव किसी कारण से अपने प्रियजनों से हो जाय तो होली के दिन सारे गिले शिकवे भुलाकर सबको एक होना चाहिए यही संदेश हमें होली का त्योहार देता है। इस दौरान तहसीलदार प्रियंका चौधरी, नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम मिश्र, सूर्यप्रकाश दूबे, राजकुमार मिश्र, दिवाकर भारती, बीडी राय, जर्नादन पांडेय, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी