रंग-गुलाल व पिचकारी से बाजार गुलजार

संतकबीर नगर : रंगों के महापर्व होली की बाजारों में धूम है। होली के रंग में बाजार रंगीन है। शहर, नगर,

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 11:28 PM (IST)
रंग-गुलाल व पिचकारी से बाजार गुलजार
रंग-गुलाल व पिचकारी से बाजार गुलजार

संतकबीर नगर : रंगों के महापर्व होली की बाजारों में धूम है। होली के रंग में बाजार रंगीन है। शहर, नगर, कस्बा व ग्रामीण अंचलों में फागुनी रंग छाया है। रंग-गुलाल अबीर, तरह-तरह की पिचकारी के साथ आकर्षक टोपा-टोपी व मुखौटा लोगों की पसंद बन रहे हैं। इसके लिए खरीदारों का तांता लगा हुआ है।

रंगों का महापर्व को लेकर छोटे-बड़े, बुजुर्ग सभी में भरपुर उत्साह है। घरों में पर्व की तैयारियां तेज हो गई है।

होली पर्व पर शहर के गोला बाजार, बैंक चौराहा, मुखलिसपुर तिराहा, चंद्रशेखर चौक सहित अनेक स्थानों पर दो दर्जन से अधिक रंग-गुलाल, पिचकारी दुकानें सजी है। दुकानों पर पूरे दिन खरीदारों का तांता लगा रहा।

पर्व पर भी चुनाव का रंग है। जनपद के कस्बे के बाजार रंग, अबीर-गुलाल से पटे हुए हैं। होली पर्व पर दुकानों से खोवा, पनीर, मिठाई, रसगुल्ला, नमकीन लेने के लिए आर्डर बुक किए जा रहे है।

--

हर्बल व सुगंधित रंग

- बाजार में हर्बल व सुगंधित रंग-अबीर की मांग अधिक रही। हर्बल के नाम पर रंग -बिरंगी पैकटों में रंग- गुलाल खरीदे गए। स्प्रे करने के बाद कपड़े पर रंग न लगना, सादे पानी का रंग, चटक होकर छटा दिखाने वाला रंग बाजार में खूब बिक रहा है।

--

देशी पिचकारी की धूम

- बाजार में देशी पिचकारी की मांग अधिक है। प्रेसर गन, सूपर गन, किटी बैग, टंकी फुल, पुशिग पिचकारी पंसद बनी है।

बाजार रंग-गुलाल, अबीर, पिचकारी, टोपी से पटे हुए है।

--

कपड़े की बिक्री तेज

-बाजार में कपड़ों की झूम कर खरीदारी हो रही है। रविवार को बरदहिया बाजार में रेडीमेट के साथ पिचकारी की खरीदरी हुई।

chat bot
आपका साथी