दिल में गुस्सा, आंखों में नमी

संतकबीर नगर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में गुरुवार को जैश आतंकी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 11:33 PM (IST)
दिल में गुस्सा, आंखों में नमी
दिल में गुस्सा, आंखों में नमी

संतकबीर नगर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में गुरुवार को जैश आतंकी के आत्मघाती हमले में 44 जवानों के शहीद होने पर कबीरनगरी उबल पड़ी है। सुबह से ही शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। जगह-जगह पाकिस्तानी विरोधी नारे लगाए जाने के साथ पुतला भी जलाया गया। लोगों की मांग है कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करे।

कोहरे में लिपटी सुबह के साथ लोगों का गुस्सा भड़का उठा। खलीलाबाद शहर के प्रतिष्ठित लोग एचआर इंटर कॉलेज में सुबह जुटे। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। यहां वसीम अकरम, सुनील छापड़िया, अब्दुल्लाह खान, सुजीत वर्मा, प्रदीप कुमार, मोनू यादव, शमी खान, राम दयाल, अप्पा, अब्दुर्रहमान, रवींद्र, मंगरु, मनोज, प्रेमचंद, मनीष, मुन्ना, अमरजीत, डॉ दिनेश, ¨पटू बिहारी ने कहाकि केंद्र सरकार को अब कड़ा फैसला लेना चाहिए। सुबह करीब 11 बजे बैंक तिराहे पर छात्र एकजुट हुए और पाकिस्तान का पुतला जलाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी प्रकार बखिरा, मेहदावल आदि क्षेत्रों में भी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।

अधिवक्ता व भाकियू कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। भाकियू ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का पुतला फूंका। कलेक्ट्रेट में अपर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सिविल बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जवानों की शहादत पर दो मिनट मौन रखा, श्रद्धांजलि दी। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करते हुए कहाकि जवानों के साथ पूरा देश खड़ा है। कृष्णमोहन मिश्र, शशि कुमार ओझा, चतुरजी शुक्ल, जितेंद्र मिश्र, दुर्गेश नारायण, राकेश कुमार श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र राय, अनिल यादव, सत्यप्रकाश शुक्ल अंजय कुमार श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी