आठ वर्ष बाद भी आइटीआइ भवन अधूरा

संतकबीर नगर : तहसील क्षेत्र के पिछड़े क्षेत्र में औद्योगिक शिक्षा देने के लक्ष्य से आइटीआइ भवन का निर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:41 PM (IST)
आठ वर्ष बाद भी आइटीआइ भवन अधूरा
आठ वर्ष बाद भी आइटीआइ भवन अधूरा

संतकबीर नगर : तहसील क्षेत्र के पिछड़े क्षेत्र में औद्योगिक शिक्षा देने के लक्ष्य से आइटीआइ भवन का निर्माण शुरू कराया गया। भवन का काम पूरा न होने के कारण क्षेत्रीय लोगो को आज भी आठ वर्ष बाद निराशा ही हाथ लग रही है। जहां लगभग 12 लाख का सरकारी धन बेकार होने के कगार पर पहुंच रहा है वही क्षेत्र की जनता की मंशा पर पानी फिरने की उम्मीद बन गई है।

तहसील क्षेत्र के सिरसी में लगभग बारह करोड की लागत से बसपा सरकार में 2010 में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन की नीव रखी गई। उस समय पिछड़े

क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी की अब हम औद्योगिक शिक्षा से विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। भवन का आधा निर्माण करवाकर विभागीय अधिकारियों ने किनारा कस लिया। इससे अभी तक यहां कक्षाएं संचालित कराने की पहल नहीं जा सकी।

ओम प्रकाश यादव, प्रमोद ¨सह, राम करन ¨सह, सुरेश राना, राजाराम आदि का कहना है कि अगर इस कालेज क्षेत्र में संचलन शुरू हो जाता तो रोजगार परख शिक्षा मिलती।

औद्योगिक शिक्षा मिलने से रोजगार बढ़ता ¨कतु इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। एसडीएम बाबूराम का कहना है कि आइटीआइ भवन किस विभाग से बनवाया जा रहा है पता नहीं है। पता करके विभाग को पत्र लिखा जाएगा कि इतने दिनों में निर्माण क्यों नहीं पूरा हुआ।

chat bot
आपका साथी