बुद्धि-शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का किया पाठ

संतकबीर नगर : प्रशासन की मनमानी से आजिज होकर धरना प्रदर्शन कर रहे धनघटा तहसील के अधिवक्ताओं ने गुरुव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 12:01 AM (IST)
बुद्धि-शुद्धि के लिए हनुमान  चालीसा का किया पाठ
बुद्धि-शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का किया पाठ

संतकबीर नगर : प्रशासन की मनमानी से आजिज होकर धरना प्रदर्शन कर रहे धनघटा तहसील के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को हनुमान चालीसा का पाठ करके एसडीएम के बुद्धि शुद्धि के लिए ईश्वर की आराधना करने की बात कही। सभी ने जिलाधिकारी से एसडीएम को स्थानांतरित करने की मांग भी की।

धरने पर बैठे अधिवक्ताओंने कहा कि एसडीएम की मनमानी के कारण वादकारियों का हित प्रभावित हो रहा है। उनके द्वारा बिचौलियों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। र अपने मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण जनता काफी परेशान हो रही है। उनकी फाइलें कोर्ट में अटकी पडी है हर कागजात पूरा होने के बाद भी निस्तारण नही किया जा रहा है।एसडीएम के मनमानी के कारण ही सहायक चकबंदी आफिस,राजस्व निरीक्षक,लेखपाल चकबंदी के कार्यालय को तहसील परिसर में जगह होने के बावजूद भी किराए के भवन में संचालित करवाया जा रहा है। हम लोगो ने जनता की समस्या का समाधान करने के लिए एसडीएम से कहे लेकिन हम लोगों की मांगों को नजरंदाज कर दिया गया। जिससे मजबूर हो कर अधिवक्ता गुरुवार को हनुमान चालीसा का पाठ कर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम मौर्या,सत्येंद्र पांडेय,वीरेंद्र त्रिपाठी,सुनील कुमार पांडेय, लालशरण ¨सह, पियूष पाल,पवन कुमार त्रिपाठी, बाबूलाल, हरिकेश राय,शांता श्रीवास्तव,दिलीप राय, अर¨वद श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी