श्रावण मास को लेकर आस्थावानों उत्साह

प्रेम श्रृंगार का पवित्र सावन मास को लेकर आस्थावानों में उत्साह है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 10:58 PM (IST)
श्रावण मास को लेकर आस्थावानों उत्साह
श्रावण मास को लेकर आस्थावानों उत्साह

संत कबीरनगर : प्रेम, श्रृंगार का पवित्र सावन मास को लेकर आस्थावानों में उत्साह है। छह जुलाई से प्रारंभ होने वाले सावन माह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कावंरियों ने भोलेनाथ के दर्शन के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। ऐसा माना जाता है कि लगन मुहूर्त के बाद पर्वो एवं त्योहारों का आरंभ श्रावण मास से ही होता है। ज्योतिषाचार्य डा. सुजीत श्रीवास्तव के अनुसार वर्ष का पांचवें माह श्रावण का शाब्दिक अर्थ श्रवण से लिया गया है जिसका तात्पर्य इस मास में सत्संग, कथा, प्रवचन, धर्मोपदेश सुनने से है। भगवान शिव की पूजा फलदायी होती है। संजने लगा बाजार

श्रावण मास के प्रारंभ होने से पूर्व बाजार में शिव भक्तों के वस्त्र, शिव भक्त विशेष रंग के पोशाक आदि की दुकानें सजने लगी है। बाजार में केसरियां रंग के कपड़े की मांग बढ़ गई है। मांग को देखते हुए दुकानदार इनका भंडार कर रहे हैं। खलीलाबाद में भोलेनाथ के चित्र वाली टी शर्ट की धूम है।

chat bot
आपका साथी