डीएम ने गो-आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

डीएम रवीश गुप्त ने शुक्रवार को खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम कोल्हुआ में स्थित अस्थाई गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां पर इन्होंने छुट्टा घुम रहे पशुओं को रखने की बात कहीं। साथ ही इनके लिए साफ पानी चारा छांव उपचार सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 11:09 PM (IST)
डीएम ने गो-आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
डीएम ने गो-आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

जासं, संतकबीर नगर: डीएम रवीश गुप्त ने शुक्रवार को खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम कोल्हुआ में स्थित अस्थाई गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां पर इन्होंने छुट्टा घुम रहे पशुओं को रखने की बात कहीं। साथ ही इनके लिए साफ पानी, चारा, छांव, उपचार सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कहीं। डीएम ने हरिहरपुर स्थित मार्केटिग केंद्र की भी अचानक जांच की, यहां पर प्रभारी उपस्थित मिले। यहां पर लक्ष्य आठ हजार क्विटल की तुलना में 4,292 क्विटल गेहूं खरीदने की जानकारी मिली। वहीं बंडा बाजार स्थित सहकारी समिति में ताला लटका हुआ मिला। धनघटा स्थित यूपी एग्रो के केंद्र में प्रभारी अनुपस्थित मिले, वहीं इनके सहयोगी सोते हुए मिले। दोनों केंद्रों के प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी