..और थाने में एक दूजे के हुए प्रेमी-प्रेमिका

घरवालों ने लगाई बंदिश तो पुलिस की शरण में पहुंचे युगल -बाद में दोनों के परिजनों की सहमति से थाने में हुई शादी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 11:03 PM (IST)
..और थाने में एक दूजे के हुए प्रेमी-प्रेमिका
..और थाने में एक दूजे के हुए प्रेमी-प्रेमिका

संतकबीर नगर : एक प्रेमी युगल को घरवालों की बंदिशें रास नहीं आई। जब परिजनों ने उनका प्यार स्वीकार नहीं किया तो वे महिला थाने पहुंचे और शादी रचा ली।

गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के जिगना बाबू की सरिता की खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोड़ही में रिश्तेदारी है। वह यहां अक्सर आती-जाती है। इसी दौरान गांव के अरविद चौरसिया से उसका प्रेम संबंध हो गया। दोनों ने शादी की इच्छा जताई, पर घरवाले विरोध में आ गए। उसके बाद युवक अपनी प्रेमिका के साथ मंदिर में शादी करने का फैसला कर लिया। परिजनों ने मामला पुलिस तक पहुंचाया तो दोनों जान देने की बात करने लगे।

महिला थानाध्यक्ष डा. शालिनी सिंह ने प्रेमी -प्रेमिका को थाने पर बुलाकर समझा लेकिन दोनों एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद महिला थानाध्यक्ष ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर थाने पर तलब किया। दोनों पक्ष के लोगों को समझाया और बच्चों की खुशी का हवाला दिया। बाद में दोनों के परिजन शादी को राजी हुए तो थाने में ही प्रेमी युगल ने हिदू रिती के अनुसार विवाह रचा लिया। महिला एसओ डा. शालिनी सिंह ने बताया कि दोनों के घर बालों को बुलाया गया तो वे एक दूसरे के घर रिश्तेदारी मंजूर करते हुए विवाह करने की सहमति जताई। इसके बाद उनका विवाह कराया गया।

chat bot
आपका साथी